IND vs WI: गांगुली ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा, उनके पास सफल होने की क्षमता. अपनी अगुवाई में भारत को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले धोनी आफगानिस्तान और फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में जूझते दिखे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। भाषा | Updated: Jun 28, 2019, 05:11PM IST. भारत का विजयी 'पंच', विंडीज को यूं दी मात. एमएस धोनी. हाइलाइट्स. सौरभ गांगुली ने विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेल रहे धोनी का समर्थन किया; उन्होंने कहा- धोनी को ऐसे बल्लेबाज का साथ चाहिए जो उनके साथ तेजी से बल्लेबाजी कर सके; उन्होंने बताया कि धोनी पहले भी इस तरह की …Read more
Please follow and like us:
Comments are closed.